Highlights उसने कहा कि उसे 2019..2020 की चौथी तिमाही में 15 से 20 प्रतिशत की क्षमता बढ़ोतरी की उम्मीद है। इंडिगो को उसके ए320नियो श्रंखला के सभी 97 विमानों में लगे बिना सुधार किये
सस्ती विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को कहा कि विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए द्वारा 31 जनवरी तक उसके ए320नियो विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजिनों को नये इंजिनों से बदलने के आदेश का उसकी भविष्य की क्षमता पर प्रभाव पड़ सकता है।
कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान भी इस आदेश से उसके राजस्व के समक्ष चुनौती खड़ी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि एक नवंबर 2019 को विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो को उसके ए320नियो श्रंखला के सभी 97 विमानों में लगे बिना सुधार किये पीडब्ल्यू इंजनों को बदलने के लिये कहा था। नियामक ने कहा कि इन्हें नहीं बदले जाने पर उसे विमान खड़े करने होंगे।
इंडिगो ने बुधवार को निवेशकों और विश्लेषकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति में कहा कि पीडब्ल्यू इंजन मुद्दे का ‘‘उसकी भविष्य की क्षमता पर प्रभाव होने की आशंका है।’’ उसने कहा कि उसे 2019..2020 की चौथी तिमाही में 15 से 20 प्रतिशत की क्षमता बढ़ोतरी की उम्मीद है।
Web Title: IndiGo said: PW engine issue may affect its future capacity
भारत से जुड़ी
हिंदी खबरों और
देश दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे.
यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा
Facebook Page लाइक करे