रेलवे करने जा रहा नियम में बदलाव, एक मार्च से ट्रेनों पर दिखाई नहीं देंगे रिजर्वेशन चार्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: February 16, 2018 08:34 PM2018-02-16T20:34:37+5:302018-02-16T20:41:13+5:30

रेल मंत्रालय ने जोनल रेवले से कहा है कि ए 1, ए और बी श्रेणी के सभी स्‍टेशनों पर ट्रेनों के आरक्षित डिब्‍बों पर रिजर्वेशन चार्ट आने वाले समय में नहीं चिपकाना पड़ेगा।

indian railway will install plasma screens at railways stations | रेलवे करने जा रहा नियम में बदलाव, एक मार्च से ट्रेनों पर दिखाई नहीं देंगे रिजर्वेशन चार्ट

रेलवे करने जा रहा नियम में बदलाव, एक मार्च से ट्रेनों पर दिखाई नहीं देंगे रिजर्वेशन चार्ट

भारतीय रेलवे को स्मार्ट बनाने के लिए नियमों में मोदी सरकार एक और बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव रिजर्वेशन चार्ट व्यवस्था को खत्म करने के लिए किया जा रहा। रेल मंत्रालय ने जोनल रेवले से कहा है कि ए 1, ए और बी श्रेणी के सभी स्‍टेशनों पर ट्रेनों के आरक्षित डिब्‍बों पर रिजर्वेशन चार्ट आने वाले समय में नहीं चिपकाना पड़ेगा। यह नियम कि 1 मार्च 2018 से लागू किया जाएगा।

रेलवे रिजर्वेशन चार्ट की जगह प्‍लेटफॉर्मों पर डिजिटल प्लास्मा टीवी लगाएगा, जिसमें पैसेंजर्स को रिजर्वेशन से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। इसका सीधा मकसद रेलवे में पेपर वर्क को कम करना है।  

रेलवे का कहना कि जिन स्टेशनों पर प्लाज्मा डिस्प्ले पहले से मौजूद हैं, वहां रिजर्वेशन चार्टों की व्यवस्था खत्म की जा सकती है। पिछले ट्रायल्स में इस व्यवस्था को खत्म कर के रेलवे 60 लाख रूपए तक बचा चुका है।

शुरुआत में इसे सिर्फ छह महीने की प्रायोगिक अवधि के लिए लागू किया जाएगा। इससे पहले तीन महीने के लिए इसे नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुम्बई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा और सीयाल्दाह स्टेशन की सभी ट्रेनों के रिजर्व कोच के लिये लागू किया गया जा चुका है।

कहा जा रहा है कि ट्रेनों पर चार्ट लगाए जाने से उनके स्लीपर और एसी कोचों की सही सफाई नहीं हो पाती है। पेपर लेस होने के बाद यात्री अपने मोबाइल के किसी भी एप, स्टेशन पर लगी स्क्रीन, 138, एनटीईएस पर भी जानकारी ले सकेंगे।

Web Title: indian railway will install plasma screens at railways stations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे