भारतीय नागरिक सिंगापुर हवाईअड्डे पर कोविड-19 से संक्रमित नहीं हुईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Published: May 29, 2021 10:08 AM2021-05-29T10:08:58+5:302021-05-29T10:08:58+5:30

Indian nationals did not get infected with Kovid-19 at Singapore airport: Health Ministry | भारतीय नागरिक सिंगापुर हवाईअड्डे पर कोविड-19 से संक्रमित नहीं हुईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारतीय नागरिक सिंगापुर हवाईअड्डे पर कोविड-19 से संक्रमित नहीं हुईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 29 मई नेपाल से 25 अप्रैल को सिंगापुर आयी 32 वर्षीय भारतीय नागरिक के चांगी हवाईअड्डे पर कोरोनो वायरस से संक्रमित होने की आशंका नहीं है क्योंकि उनके मामले का और हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन में संक्रमित पाए गए यात्रियों के बीच कोई फाइलोजेनेटिक (वंशावली) संबंध नहीं है।

फाइलोजेनेटिक जांच से यह पता लगाने में मदद मिलती है कि क्या संक्रमण के मामलों का आपसी संबंध है।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसकी जांच में यह पुष्टि हुई है कि सोनल वड्डे के मामले और चांगी हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर संक्रमित पाए लोगों के बीच कोई फाइलोजेनेटिक संबंध नहीं है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, वड्डे ने कहा था कि वह भारत में ज्यादा सुरक्षित महसूस करती थीं।

इस मामले ने फेसबुक पर एक सवाल पर उनके जवाब का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद तूल पकड़ा। उन्होंने कहा था कि इसकी ‘‘अधिक संभावना’’ है कि वह चांगी हवाईअड्डे पर संक्रमित हुईं।

अंग्रेजी के दैनिक अखबार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘रवाना होने से पहले की जांच या गंतव्य पर पहुंचने की जांच में संक्रमित न पाए जाने का यह मतलब नहीं होता कि कोई व्यक्ति कोविड-19 से मुक्त है क्योंकि हो सकता है कि ये जांच करवाने से पहले ही वह संक्रमण की चपेट में आ चुका हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian nationals did not get infected with Kovid-19 at Singapore airport: Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे