अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:44 IST2021-06-29T22:44:56+5:302021-06-29T22:44:56+5:30

Indian Embassy issues advisory to its citizens in view of increasing violence in Afghanistan | अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया

अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली, 29 जून अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा में बढ़ोतरी की आशंका के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर अपने नागरिकों को गैर जरूरी यात्राओं से बचने को कहा है।

दूतावास ने कहा कि अफगानिस्तान में कई प्रांतों में सुरक्षा व्यवस्था “खतरनाक” है और आतंकवादी गुटों ने हिंसक गतिविधियां बढ़ा दी हैं और असैन्य लोगों पर हमले की घटनाएं हो रही हैं। दूतावास की ओर से कहा गया कि भारतीय नागरिक भी अपवाद नहीं हैं और उन पर अगवा किये जाने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

दूतावास ने कहा कि मुख्य शहरों के बाहर यात्रा से बचना चाहिए और किसी भी आवश्यक काम से बाहर जाएं तो इसे जितना संभव हो उतना गोपनीय रखें। अमेरिका ने 11 सितंबर तक अपनी सेनाएं हटाने का ऐलान किया है जिसके कारण अफगानिस्तान में पिछले कुछ सप्ताह में कई हमले हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Embassy issues advisory to its citizens in view of increasing violence in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे