लाइव न्यूज़ :

चुनावों के बाद अब अमरनाथ यात्रा की बारी, थकान कब मिटेगी सुरक्षाबलों की कश्मीर में 

By सुरेश डुग्गर | Updated: May 9, 2019 06:53 IST

तीन महीनों के दौरान उन्होंने चुनावों में ड्यूटी निभाई है तो अब अगले महीने से दो माह तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की सकुशलता की तैयारियों में डूब गए हैं। हालांकि अमरनाथ यात्रा की समाप्ति के बाद विधानसभा चुनावों की तैयारियां आरंभ हो जाएंगी।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के बाद भी राज्य पुलिस राहत की सांस लेने की स्थिति में नहीं है।चुनाव संपन्न होने के साथ ही निचले स्तर के पुलिसकर्मियों ने राहत अवश्य महसूस की है.

राज्य में तैनात सुरक्षाबल अपनी ड्यूटी से हलाकान हो रहे हैं। पिछले तीन महीनों से वे लगातार दौड़-धूप में शामिल हैं। आगे भी कोई आराम मिलने की उम्मीद नहीं है।

तीन महीनों के दौरान उन्होंने चुनावों में ड्यूटी निभाई है तो अब अगले महीने से दो माह तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की सकुशलता की तैयारियों में डूब गए हैं। हालांकि अमरनाथ यात्रा की समाप्ति के बाद विधानसभा चुनावों की तैयारियां आरंभ हो जाएंगी।

राज्य में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के बाद भी राज्य पुलिस राहत की सांस लेने की स्थिति में नहीं है। चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य पुलिस के सामने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा चुनौती बनकर खड़ी है और उसके बाद विधानसभा चुनावों की।

चुनाव संपन्न होने के साथ ही निचले स्तर के पुलिसकर्मियों ने राहत अवश्य महसूस की है, लेकिन विभाग के आला अधिकारियों को पता है कि आने वाले दिनों में उन्हें पूरी चौकसी बरतनी होगी। यही कारण है कि उच्च स्तर पर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर नीतियों पर चर्चा शुरू हो गई है।

बताया जाता है कि चुनाव संपन्न होते ही शहर में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने लंबी छुट्टी की अर्जी दी थी, लेकिन उन्हें एक सप्ताह से अधिक छुट्टी नहीं दी गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह जम्मू के डिवीजनल कमिशनर अमरनाथ यात्रा को लेकर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आला पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने वाले हैं।

पिछली बैठक में डिवीजनल कमिश्नर ने पुलिस विभाग को भावी रणनीति व प्रबंध करने के निर्देश दिए थे और अगली बैठक में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को लेकर राज्य पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक होगी।

जम्मू के आईजी भी मानते हैं कि राज्य पुलिस के लिए फिलहाल राहत की सांस लेने का समय नहीं आया है। पुलिस ने सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न कराए हैं जिसे लेकर विभाग संतुष्ट है लेकिन विभाग अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की चुनौती से भी अपरिचित नहीं है।

आईजी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और जिस प्रकार चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाए गए हैं, अमरनाथ यात्रा भी शांतिपूर्वक संपन्न होगी।

दूसरी ओर इस बार यह फैसला किया गया है कि अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार सुरक्षा के नाम पर आधार शिविर में बंदी नहीं बनाया जाएगा। आधार शिविर में दाखिल होने के बाद भी श्रद्धालुओं को रात में शहर घूमने की इजाजत होगी।

पहले श्रद्धालुओं की गाड़ी को आधार शिविर में दाखिल होने के बाद बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलती थी। सुरक्षा कारणों से आधार शिविर के दरवाजे शाम को जल्दी बंद कर दिए जाते थे, जिस कारण समय होने के बावजूद श्रद्धालु शहर में घूम नहीं पाते थे।

स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि श्रद्धालुओं को शहर घूमने का मौका नहीं मिलने से व्यापार पर असर पड़ता है। अगर श्रद्धालुओं के घूमने पर पाबंदी नहीं होगी तो व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

व्यापारिक संगठनों ने अपनी यह मांग जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर के सामने रखी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच यात्रा आधार शिविर में शिवभक्तों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

विभाग ने आधार शिविर में फूड प्वाइंट, बिस्तर उपलब्ध कराने, सुरक्षा सेवा देने, हाऊसकीपिंग तथा बागबानी संभालने संबंधी टेंडर आमंत्रित किए हैं। विभाग को उम्मीद है कि 28 जून से पहले सभी प्रबंध हो जाएंगे।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई