भारत-चीन तनाव के बीच वायुसेना करेगी आज युद्धाभ्यास, सुखोई से लेकर राफेल फाइटर जेट अरुणाचल के एयर स्पेस में भरेंगे उड़ान

By आजाद खान | Updated: December 15, 2022 11:50 IST2022-12-15T11:29:04+5:302022-12-15T11:50:25+5:30

आपको बता दें कि इस युद्धाभ्यास को लेकर अरुणाचल प्रदेश और असम के एयर स्पेस को चेतावनी जारी कर दिया गया है। इस चेतावनी में यह कहा गया है कि इन दो दिनों में असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों की एयर स्पेस को इसके लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

indian Air Force will conduct maneuvers today amid Indo-China tension Sukhoi to Rafale fighter jets will fly Arunachal's airspace | भारत-चीन तनाव के बीच वायुसेना करेगी आज युद्धाभ्यास, सुखोई से लेकर राफेल फाइटर जेट अरुणाचल के एयर स्पेस में भरेंगे उड़ान

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारत-चीन के तनाव के बीच भारतीय वायुसेना आज युद्धाभ्यास करने जा रही है। यह युद्धाभ्यास आज से दो दिन तक असम और अरुणाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में होगा। बताया जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में सुखोई से लेकर राफेल फाइटर जेट तक उड़ान भरने वाली है।

नई दिल्ली:भारतीय वायुसेना ने एक नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन जारी कर कहा है कि वे आज से दो दिवसीय युद्धाभ्यास करने जा रही है। बताया जा रहा है कि आज और कल यानी 15-16 दिसंबर तक यह युद्धाभ्यास होने जा रहा है। 

वायुसेना इस युद्धाभ्यास को असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्व के कई और राज्यों में करेगी और वहां के एयर स्पेस को इस्तेमाल कर इस युद्धाभ्यास को पूरा करेगी। आपको बता दें कि यह युद्धाभ्यास ऐसे में समय में हो रहा है जब तवांग में भारतीय सेना और चीनी आर्मी की झड़प की खबर सामने आई है। 

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने 8 दिसंबर को नोटम जारी किया था और कहा अरुणाचल प्रदेश और असम में यह युद्धाभ्यास होगा। ऐसे में इस युद्धाभ्यास को लेकर अरुणाचल प्रदेश और असम के एयर स्पेस को चेतावनी जारी कर दिया गया है और कहा गया है कि इन दो दिनों में इस एयर स्पेस का इस्तेमाल होगा। 

यह चेतावनी इसलिए दिया गया है ताकि इन दिनों में सिविल फ्लाईट्स इस एयर स्पेस में न आएं। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह युद्धाभ्यास तवांग में हुई ताजा झड़प को देखते हुए किया जा रहा है, बल्कि इस युद्धाभ्यास को लेकर फैसला और जानकारी इस झड़प से पहले ही दी गई थी। 

ये फाइटर जेट इस युद्धाभ्यास ले सकते है हिस्सा 

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना और शिलॉन्ग (मेघालय) स्थित पूर्वी कमान ने इस युद्धाभ्यास को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में पूर्वी कमान के सभी एयरबेस को इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में असम के तेजपुर, झाबुआ और जोरहाट एयर बेस को इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में राफेल लड़ाकू भी हिस्सा ले सकते है। इन सब के साथ सुखोई और कई और हेलीकॉप्टर के भी हिस्सा लेने की बात सामने आ रही है। 

Web Title: indian Air Force will conduct maneuvers today amid Indo-China tension Sukhoi to Rafale fighter jets will fly Arunachal's airspace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे