भारतीय वायुसेना ने यूएई में वायु अभ्यास में हिस्सा लिया
By भाषा | Updated: March 28, 2021 00:41 IST2021-03-28T00:41:09+5:302021-03-28T00:41:09+5:30

भारतीय वायुसेना ने यूएई में वायु अभ्यास में हिस्सा लिया
नयी दिल्ली, 27 मार्च भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अमेरिका और फ्रांस समेत अन्य देशों के साथ बहुपक्षीय वायु अभ्यास में हिस्सा लिया। यह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भारत के रक्षा संबंधों को प्रतिबिंबित करता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यूएई के अल-धफरा वायुसेना अड्डे पर चार मार्च से 27 मार्च तक वायु अभ्यास ''डेजर्ट फ्लैग-6'' के छठे संस्करण का आयोजन किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ''भारतीय वायुसेना ने पहली बार इस वायु अभ्यास में हिस्सा लिया जिसमें एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान शामिल रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।