Indian Air Force Aerial Strike in PoK: भारतीय वायुसेना की कार्यवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, बुलाई गई आपात बैठक, भारत भी तैयार

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2019 10:15 AM2019-02-26T10:15:11+5:302019-02-26T10:26:47+5:30

IAF Operation in Pakistan: भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान में भी हडकंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में आपात बैठक बुलाई गई है, इसके साथ ही वहां भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Indian Air Force attack on Pakistan, High alert over India and pakistan, high security meeting goes underway | Indian Air Force Aerial Strike in PoK: भारतीय वायुसेना की कार्यवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, बुलाई गई आपात बैठक, भारत भी तैयार

representational image | भारतीय वायुसेना स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हाई अलर्ट

Highlightsभारतीय वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान में भी इस ऑपरेशन के बाद हडकंप मचा हुआ है।इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है।

भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इसके बाद से भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान वायु सेना द्वारा किसी भी संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए वायु रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है।

वहीं, प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामण सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।

उधर, पाकिस्तान में भी इस ऑपरेशन के बाद हडकंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में आपात बैठक बुलाई गई है, इसके साथ ही वहां भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

समाचार एएनआई के मुताबिक सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकोटी  और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है।




गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे। इसके बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि उनके देश की सशस्त्र सेना 'भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण या दुस्साहस' का करारा जवाब देने के लिए 'पूरी तरह तैयार' है।
 

English summary :
IAF Operation in Pakistan (Indian Air Force Aerial Strike in PoK): High Alert in Pakistan as well as India after IAF jets strike terror camps across LoC in early morning raid.


Web Title: Indian Air Force attack on Pakistan, High alert over India and pakistan, high security meeting goes underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे