आतंक का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत: पीएम मोदी

By भाषा | Published: April 19, 2018 03:28 AM2018-04-19T03:28:39+5:302018-04-19T03:28:39+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन दौरे पर है।वहां इंग्लैंड के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में बुधवार को पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया।

India will not tolerate terror exporters: PM Narendra Modi at London | आतंक का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत: पीएम मोदी

आतंक का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत: पीएम मोदी

लंदन, 18 अप्रैल: पाकिस्तान पर निशाना साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ष 2016 में नियंत्रण रेखा के पार अंजाम दिए गए सर्जिकल हमलों का जिक्र किया और कहा कि भारत आतंकवाद का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा और 'करारा जवाब' देगा। 

स्थानीय सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में 'भारत की बात , सबके साथ' कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा कि जब 'किसी ने आतंक के निर्यात की फैक्ट्री लगा ली हो और हम पर पीछे से हमले की कोशिशें करता हो तो मोदी उसी भाषा में जवाब देना जानता है।'

दर्शक दीर्घा में बैठे एक शख्स ने जब सर्जिकल हमलों पर सवाल किया तो मोदी ने जवाब में कहा , 'जिन्हें आतंक का निर्यात पसंद है , मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत बदल गया है और उनके पुराने तौर - तरीकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

उन्होंने कहा , 'हम शांति में यकीन रखते हैं। लेकिन हम आतंक का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उन्हें करारा जवाब देंगे और उसी भाषा में देंगे जिसे वे समझते हैं। आतंकवाद कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।'
 

Web Title: India will not tolerate terror exporters: PM Narendra Modi at London

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे