मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 घंटे में दिल्ली एनसीआर में भारी तूफान की आशंका, 3 दिन तक खतरा

By पल्लवी कुमारी | Published: May 19, 2018 09:19 AM2018-05-19T09:19:15+5:302018-05-19T09:19:15+5:30

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'सागर' के संबंध में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप को भी अलर्ट जारी किया गया है।

India weather: IMD warns to rain storm in delhi NCR, 3 days to run storm | मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 घंटे में दिल्ली एनसीआर में भारी तूफान की आशंका, 3 दिन तक खतरा

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 घंटे में दिल्ली एनसीआर में भारी तूफान की आशंका, 3 दिन तक खतरा

नई दिल्ली, 19 मई: देशभर के 20 से ज्यादा राज्यों में एक बार फिर आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी के बारे में चेतावनी दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महेंद्रगढ़, कोस्ली, गुड़गांव, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है।

इसके साथ मौसम विभाग ने अडवाइजरी जारी कर आने वाले तीन दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी तूफान और मूसलाधार बारिश की भी संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम एक बार फिर से बिगड़ सकता है। 

यह भी पढ़ेंः- प्यार के लिए कुछ भी, 6 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'सागर' के संबंध में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप को भी अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि अगले 12 घंटों में इसके थोड़े मजबूत होने और फिर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। 

खबरों के अनुसार अलर्ट है कि मछुआरे अगले 48 घंटों के दौरान अदन की खाड़ी और पश्चिमी, मध्य और दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं। दक्षिण और पश्चिमी राज्यों के तटीय इलाकों में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तूफानी हवाएं 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच रही हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: India weather: IMD warns to rain storm in delhi NCR, 3 days to run storm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे