शेरमन की यात्रा के दौरान भारत, अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: October 8, 2021 00:11 IST2021-10-08T00:11:39+5:302021-10-08T00:11:39+5:30

India, US discussed a range of issues including cross-border terrorism during Sherman's visit: MEA | शेरमन की यात्रा के दौरान भारत, अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की: विदेश मंत्रालय

शेरमन की यात्रा के दौरान भारत, अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन और भारतीय वार्ताकारों के बीच हुई चर्चा के दौरान सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने, अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम और युद्ध प्रभावित देश में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के वास्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने की जरूरत के मुद्दे पर प्रमुखता से बातचीत हुई।

विदेश मंत्रालय ने यह बात बुधवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ शेरमन की व्यापक चर्चा के एक दिन बाद कही।

मंत्रालय ने कहा कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ और पिछले महीने वाशिंगटन में अपने नेताओं के एक शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित क्वाड की सकारात्मक और रचनात्मक पहल को लागू करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई।

शेरमन की तीन दिवसीय भारत यात्रा के अंत में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, '' चर्चा के दौरान अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम सहित दक्षिण एशिया की स्थिति, सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने की आवश्यकता और शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यूएनएससी प्रस्ताव 2593 के कार्यान्वयन को प्राथमिकता मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, US discussed a range of issues including cross-border terrorism during Sherman's visit: MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे