भारत-चीन सैन्य कमांडरों की वार्ता कल, चीनी लड़ाकू विमान के घुसपैठ का मुद्दा उठाया जाएगा

By शिवेंद्र राय | Published: July 16, 2022 11:49 AM2022-07-16T11:49:38+5:302022-07-16T11:51:56+5:30

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद मामले में सैन्य स्तर पर 16वें दौर की बातचीत 17 जुलाई को भारतीय सीमा के चुशूल-मोल्डो में होगी। इस दौरान सैनिको को पीछे हटाने के अलावा चीनी लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा में घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

India to raise PLA fighter transgression in Ladakh senior military commanders meeting tomorrow | भारत-चीन सैन्य कमांडरों की वार्ता कल, चीनी लड़ाकू विमान के घुसपैठ का मुद्दा उठाया जाएगा

भारत-चीन सैन्य कमांडरों की वार्ता (फाइल फोटो)

Highlights17 जुलाई को भारतीय सीमा के चुशूल-मोल्डो में 16वें दौर की बातचीत होगीपूर्वी लद्दाख में सभी लंबित मुद्दों को उठाया जाएगा15वें दौर की उच्चस्तरीय वार्ता 11 मार्च को हुई थी

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनाव के समाधान के लिए सैन्य कमांडरों की 16वें दौर की वार्ता 17 जुलाई को होगी। भारत इस वार्ता के दौरान चीनी वायुसेना के लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा में घुसपैठ के प्रयास का मुद्दा भी उठाएगा। जून के आखिरी सप्ताह में एक चीनी जे-10 लड़ाकू विमान सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों की चौकियों के बेहद करीब आ गया गया था। सीमा पर तैनात भारतीय रडार की पकड़ मे आने के बाद भारतीय वायु सेना भी अलर्ट हो गई थी और किसी भी अनचाही स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई थी।


 17 जुलाई को भारतीय सीमा के चुशूल-मोल्डो इलाके में होने वाली सैन्य कमांडरों की वार्ता में भारतीय पक्ष जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाएगा कि चीनी वायुसेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बने 10 किलोमीटर के नो-फ्लाई जोन का सम्मान करना चाहिए। भारत और चीन के जवान जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही सीमा पर एक दूसरे के आमने सामने हैं। भारतीय पक्ष डेपसांग और डेमचोक में में सामा विवाद का समाधान और बाकी स्थानों से सैनिकों की वापसी के लिए चीन पर लगातार दबाव बना रहा है। 

हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बाली में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात में एलएसी पर जारी तानाव का मुद्दा प्रमुखता से उठा था। दोनो देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात जी-20 देशों के सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस दौरान जयशंकर और वांग यी ने एक घंटे अलग से बैठक की थी और सीमा पर जारी गतिरोध के समाधान की जरूरत पर चर्चा की थी। बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के 50 सा 60 हजार सैनिक भारी हथियारों के साथ एक दूसरे के आमने सामने हैं।

Web Title: India to raise PLA fighter transgression in Ladakh senior military commanders meeting tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे