रूस-यूक्रेन युद्ध: रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाए जाएंगे यूक्रेन में फंसे भारतीय, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

By मनाली रस्तोगी | Published: February 25, 2022 03:46 PM2022-02-25T15:46:57+5:302022-02-25T16:10:01+5:30

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें जल्द ही रोमानिया और हंगरी से के रास्ते से बाहर निकालने के लिए भारत सरकार काम कर रही है।

India To Fly Out Citizens In Ukraine through Romania and Hungary | रूस-यूक्रेन युद्ध: रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाए जाएंगे यूक्रेन में फंसे भारतीय, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

रूस-यूक्रेन युद्ध: रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाए जाएंगे यूक्रेन में फंसे भारतीय, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

Highlightsयूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की हैयूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को भारत सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है

कीव: यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के जरिये भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को बताया है कि उन्हें भारत सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है।

भारत सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश में लगी हुई है। इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया के अपने समकक्षों से की थी। जयशंकर ने यूक्रेन संकट को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी फोन पर बातचीत की थी और इस बात को रेखांकित किया था कि हालात को शांत करने के लिए वार्ता एवं कूटनीति सर्वश्रेष्ठ रास्ता है। 

फिलहाल, रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। बता दें कि गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की थी। रूस द्वारा उठाए गए इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा की जा रही है। 

Web Title: India To Fly Out Citizens In Ukraine through Romania and Hungary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे