भारतीय मछुआरे की हत्या को लेकर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष पुरजोर विरोध जताया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:10 IST2021-11-08T19:10:18+5:302021-11-08T19:10:18+5:30

India strongly protested to Pakistan over the killing of Indian fisherman | भारतीय मछुआरे की हत्या को लेकर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष पुरजोर विरोध जताया

भारतीय मछुआरे की हत्या को लेकर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष पुरजोर विरोध जताया

नयी दिल्ली, आठ नवंबर भारत ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और पाकिस्तानी पक्ष द्वारा की गयी एक ‘निर्दोष’ भारतीय मछुआरे की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को अरब सागर में मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नाव पर अकारण गोलीबारी की, जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को आज विदेश मंत्रालय ने तलब किया और पाक की ओर से भारतीय मछुआरों पर अकारण गोलीबारी की घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया ।’’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने मछली पकड़ने वाली भारतीय नौका पर गोलीबारी करने के लिये पाकिस्तानी एजेंसी की इस कार्रवाई की निंदा की।

उन्होंने बताया, ‘‘यह दोहराया गया कि पाकिस्तान में अधिकारी मछुआरों के मुद्दे को मानवीय और आजीविका के मामले के रूप में देखते हैं। पाकिस्तान सरकार को भी इस घटना की जांच करने और अपने बलों को अकारण गोलीबारी के ऐसे कृत्यों से बचने के निर्देश देने के लिए कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India strongly protested to Pakistan over the killing of Indian fisherman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे