इथोपिया एयरलाइंस क्रैश के बाद भारत भी हुआ सतर्क, बोइंग से मांगी सूचना

By विनीत कुमार | Published: March 11, 2019 09:57 AM2019-03-11T09:57:23+5:302019-03-11T09:57:23+5:30

पिछले साल लायन एयर क्रैश के बाद भी डीजीसीए ने भारतीय एयरलाइंस के साथ मौजूद बी737 मैक्स विमानों की समीक्षा की थी।

india seek information on boeing after ethiopian airlines b737 max crash | इथोपिया एयरलाइंस क्रैश के बाद भारत भी हुआ सतर्क, बोइंग से मांगी सूचना

इथोपिया एयरलाइंस क्रैश के बाद भारत भी हुआ सतर्क, बोइंग से मांगी सूचना

पिछले कुछ महीनों में दो बोइंग-737 मैक्स विमानों की दुर्घटना से भारत के भी कान खड़े हो गये हैं। भारत ने रविवार को इथोपिया की एयरलाइंस के क्रैश होने की खबर के बाद बोइंग से सूचना मांगी है। इथोपियन एयरलाइंस क्रैश में क्रू मेंबर समेत विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें चार भारतीय भी शामिल हैं। पिछले साल अक्टूबर में भी बोइंग एयरक्राफ्ट के क्रैश की खबर आई थी। इंडोनेशिया के लायन एयर बी737 मैक्स के 29 अक्टूबर, 2018 को हुए क्रैश में 189 लोग मारे गये थे।

भारत में फिलहाल स्पाइस जेट और जेट एयरवेज बोइंग 737 मैक्स का इस्तेमाल करते हैं। जेट के कई प्लेन जिसमें बी737 मैक्स भी शामिल है, उन्हें पहले ही उड़ान से रोका जा चुका है। स्पाइस जेट हालांकि अब भी 13 बी737 मैक्स विमानों का इस्तेमाल करता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार नागरिक उड्डयन (DGCA) के महानिदेशक (Directorate General) बीएस भुल्लर ने बताया, 'इथोपियन एयरलाइंस का एक बोइंग-737 मैक्स एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हमारे यहां दो एयरलाइंस (जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के पास ये एयरक्राफ्ट है) और डीजीसीए अधिकारी सूचना के लिए बोइंग के साथ संपर्क में हैं। सुरक्षा के लिहाज से जो भी कदम उठाने जरूरी होंगे, लिये जाएंगे।'

गौरतलब है कि पिछले साल लायन एयर क्रैश और अमेरिका के फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की ओर से बोइंग 737 मैक्स विमानों को लेकर जारी किए गये दिशानिर्दशों के बाद DGCA ने भी स्पाइस जेट और जेट से जरूरी कदम उठाने को कहे थे। 

जेट ने 225 और 205 बी737 मैक्स विमान के ऑर्डर दिये हैं। बताते चलें कि पिछले साल लायन एयर क्रैश के बाद भी डीजीसीए ने भारतीय एयरलाइंस के साथ मौजूद बी737 मैक्स विमानों की समीक्षा की थी। डीजीसीए ने तब कहा था कि इन विमानों में कोई भी खास 'तकनीकी दिक्कत' नजर नहीं आई है।

Web Title: india seek information on boeing after ethiopian airlines b737 max crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे