नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। देश में महामारी की तीसरी लहर के बीच कल से आज 16,785 ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कल 2,47,417 मामले आए थे। पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 2,64,202 नए मामले आए। मालूम हो कि पिछले 24 घंटों की तुलना में ये 6.7% अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,64,202 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,82,129 हो गई है। इसके अलावा, संक्रमण से 315 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,85,350 हो गई है। मालूम हो, कल से आज तक में 1,09,345 मामले ऐसे रहे जिनकी रिकवरी हुई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है। ओमीक्रोन की बात करें तो अभी के कुल 5,753 मामले हैं। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.78% है।
जानिए किस राज्य में कितने हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के अनुसार, देश की राजधानी में फिलहाल 94,160 एक्टिव मामले मौजूद हैं। वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अभी भी 2,55,561 सक्रिय मामले हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में 71,022 मामले एक्टिव हैं। तमिल नाडु से भी 1,03,610 मामले सक्रिय हैं, जबकि 1,15,762 एक्टिव मामले कर्नाटक से हैं। इसी तरह देश के हर राज्य की स्थिति बनी हुई है।