नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,35,532 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार के मुकाबले 15,677 कम हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 871 लोगों की मौतें हुईं, जबकि 3,35,939 रिकवरी दर्ज़ की गई। साथ ही, इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 13.39 प्रतिशत दर्ज किया गया।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में देश में कुल 20,04,333 सक्रिय मामले रहे और कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,65,04,87,260 हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को भारत में पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए कोविड-19 केस सामने आए थे, जबकि 627 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इस दौरान 3,47,443 रिकवरी दर्ज़ की गई थी। सक्रिय मामलों की बात करें तो वो 21,05,611 थे और 15.88 फीसदी दैनिक पॉजिटिविटी रेट था। यही नहीं, 1,64,44,73,216 कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा था।