Omicron Variant: भारत में मिले ओमीक्रॉन के 3 नए केस, कुल मामलों की संख्या हुई 36

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2021 14:20 IST2021-12-12T14:11:26+5:302021-12-12T14:20:13+5:30

रविवार को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और चंडीगढ़ में ओमीक्रॉन का एक-एक केस सामने आया है। अबतक देश में ओमीक्रॉन के कुल 36 केस सामने आए हैं।

India reports 2 more Omicron cases, tally mounts to 35 | Omicron Variant: भारत में मिले ओमीक्रॉन के 3 नए केस, कुल मामलों की संख्या हुई 36

Omicron Variant: भारत में मिले ओमीक्रॉन के 3 नए केस, कुल मामलों की संख्या हुई 36

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। रविवार को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और चंडीगढ़ में ओमीक्रॉन का एक-एक केस सामने आया है। अबतक देश में ओमीक्रॉन के कुल 35 केस सामने आए हैं। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले महीने इटली से भारत लौटा 20 वर्षीय शख्स के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित शख्स 22 नवंबर को भारत आया था और 1 दिसंबर को उसके कोविड -19 से पॉजिटिव होने का पता चला था।

खबर के मुताबिक संक्रमित शख्स फाइजर वैक्सीन से पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था। चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा, “आज फिर से कोविड -19 के लिए उनका परीक्षण किया गया और रिपोर्ट का इंतजार है।”

वहीं आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। 34 वर्षीय संक्रमित शख्स आयरलैंड से मुंबई आया था। हालांकि मुंबई में जब ओमीक्रॉन से संक्रमित शख्स का कोविड-19 RT-PCR टेस्ट किया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस वजह से बीते 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की इजाजत दी गई थी। लेकिन विज़यनाग्राम में दोबारा कोरोना जाँच कराने पर उसका RT-PCR टेस्ट पॉजीटिव आया है। 

संक्रमित शख्स के सैंपल के जीनोम सीक्वंसिंग के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद भेजा गया था, जिसके बाद उसके ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि संक्रमित शख्स को किसी भी तरह के लक्षण नहीं थे लेकिन 11 दिसंबर दोबारा जाँच में उसके ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में यह पहला केस है। 

देश में कोरोना के इए नए वैरिएंट के अब तक 35 केस मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक में 3 केस मिले हैं। अच्छी बात ये है कि राजस्थान में मिले सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। पुणे में भी एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

Web Title: India reports 2 more Omicron cases, tally mounts to 35

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे