नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,880 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,38,47,065 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार 930 हो गया है। वहीं, अब तक 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 4,31,71,653 की कुल रिकवरी हो चुकी है।
देश में अभी भी 1 लाख 49 हजार 482 सक्रिय मामले मौजूद हैं। 2,01,30,97,819 का कुल कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। बता दें कि गुरुवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 21,566 नए मामले सामने आए, जो 152 दिनों बाद आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले थे। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,48,881 हो गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 45 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,870 हो गई थी। वहीं, संक्रमितों की कुल संख्या 4,38,25,185 पर पहुंच गई थी। इस दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0।34 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत रहा।