भारत ने पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर शोक प्रकट किया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 20:37 IST2020-12-24T20:37:46+5:302020-12-24T20:37:46+5:30

India mourns the death of Pakistan's human rights activist Karima Baloch | भारत ने पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर शोक प्रकट किया

भारत ने पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर भारत ने पाकिस्तान की राजनीतिक कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक प्रकट किया जिन्होंने बलोचिस्तान के लोगों के अधिकारों के लिये काफी काम किया था ।

करीमा बलोच निर्वासन में कनाडा में रह रही थी और पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टोरंटो में उन्हें मृत पाया गया था ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ हमने जानीमानी बलोच कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत की खबर देखी है । हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है । यह मामला हमारे लिये टिप्पणी करने वाला नहीं है । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हम समझते हैं कि उनके परिवार ने जांच की मांग की है । ’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से बलोच की मौत और इसके लिये पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग द्वारा भारत को जिम्मेदार ठहराने के बारे में पूछा गया था ।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना की मुखर आलोचक बलोच ने बलूचिस्तान में लोगों के गायब होने और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ सघन अभियान चला रखा था । साल 2016 में उन्हें बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India mourns the death of Pakistan's human rights activist Karima Baloch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे