IMD Twitter Hack: मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक, बहाल करने की कोशिश जारी

By रुस्तम राणा | Published: April 9, 2022 09:44 PM2022-04-09T21:44:55+5:302022-04-09T21:44:55+5:30

आईएमडी के ट्विटर हैंडल को ऐसे समय कथित तौर पर हैक किया गया है जब देश के कई हिस्सों में लू के प्रकोप की वजह से इसपर ट्रैफिक अधिक है।

india meteorological department s twitter account hacked | IMD Twitter Hack: मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक, बहाल करने की कोशिश जारी

IMD Twitter Hack: मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक, बहाल करने की कोशिश जारी

HighlightsIMD द्वारा अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश जारीहैक अकाउंट में प्रोफाइल फोटो भी हटाई गई

नयी दिल्ली: भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) का ट्विटर हैंडल शनिवार शाम को कथित रूप से हैक कर लिया गया, जिसे बहाल करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इस हैकिंग के पीछे कौन है? 

बता दें कि आईएमडी के ट्विटर हैंडल को ऐसे समय कथित तौर पर हैक किया गया है जब देश के कई हिस्सों में लू के प्रकोप की वजह से इसपर ट्रैफिक अधिक है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘‘ट्विटर हैंडल हैक किया गया है और हम उसे बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

हैक अकाउंट में प्रोफाइल फोटो भी रिक्त नजर आ रहा है। हैकर्स ने इसे हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी है। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा है जो एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा है। 

संदेश में लिखा है- बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन के सामने आने के मौके पर हमने अगले 2 घंटे के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय एनएफटी ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है!
 

Web Title: india meteorological department s twitter account hacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे