नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन वेरिएंट की वृद्धि को काफी बेहतर तरीके से प्रबंधित किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस समय विश्व स्तर पर कोविड-19 के 15-17 लाख मामले सामने आ रहे हैं, जबकि भारत में रोजाना लगभग 3000 मामले सामने आ रहे हैं।
अग्रवाल ने डेटा साझा करते हुए दिखाया कि देश की 3.15 प्रतिशत आबादी कोविड-19 से संक्रमित हुई है। यह प्रतिशत फ्रांस (36.10 प्रतिशत), यूनाइटेड किंगडम (28.94 प्रतिशत), संयुक्त राज्य अमेरिका (24.31 प्रतिशत), स्पेन (24.07 प्रतिशत) और इटली (22.37 प्रतिशत) की तुलना में बहुत कम है। उन्होंने प्रति मिलियन जनसंख्या पर कोविड-19 मामलों का डेटा भी साझा किया। आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 30,647 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि विश्व स्तर पर यह 59,312 है।
फ्रांस में यह संख्या 3.6 लाख, ब्रिटेन में 2.89 लाख, अमेरिका में 2.43 लाख, स्पेन में 2.4 लाख और इटली में 2.23 लाख से अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,539 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 4,30,01,477 हो गई। वहीं, इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 60 लोगों की मौत हुई। ऐसे में मरने वालों की संख्या 5 लाख 16 हजार 132 हो गई है। वहीं, देश में सक्रिय मामले घटकर 30,799 हो गए हैं।