भारत जी-7 के साथ काम करने को लेकर आशान्वित, बुनियादी ढांचा पहल को लेकर जयशंकर ने कहा

By भाषा | Updated: June 22, 2021 23:38 IST2021-06-22T23:38:00+5:302021-06-22T23:38:00+5:30

India looks forward to working with G7, says Jaishankar on infrastructure initiatives | भारत जी-7 के साथ काम करने को लेकर आशान्वित, बुनियादी ढांचा पहल को लेकर जयशंकर ने कहा

भारत जी-7 के साथ काम करने को लेकर आशान्वित, बुनियादी ढांचा पहल को लेकर जयशंकर ने कहा

नयी दिल्ली, 22 जून विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि संपर्क से संबंधित मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच एक जैसे नजरिये के मद्देनजर भारत जी-7 की बुनियादी ढांचा पहल पर उसके साथ कार्य करने को लेकर आशान्वित है।

ब्रिटेन के कॉर्नवाल में हाल ही में आयोजित हुए शिखर सम्मेलन के दौरान सात सबसे अमीर लोकतांत्रिक देशों के इस समूह ने वृह्द बुनियादी ढांचा विकास योजना ‘बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड’ (बी3डब्ल्यू) का खुलासा किया था जिसे चीन की अरबों डॉलर के निवेश वाली 'बेल्ट एंड रोड' पहल के जवाब के तौर पर देखा गया।

कतर इकोनॉमिक फोरम के ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान जी-7 देशों द्वारा प्रस्तावित बुनियादी ढांचा विकास योजना के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि भारत इस पहल पर जी-7 समूह के साथ कार्य करने को लेकर आशान्वित है।

इस मौके पर विदेश मंत्री ने विभिन्न देशों में भारत की विकास परियोजनाओं को लेकर भी जानकारी साझा की और कहा कि नयी दिल्ली इन्हें जारी रखेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India looks forward to working with G7, says Jaishankar on infrastructure initiatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे