I.N.D.I.A: जदयू ने कहा, "नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 27, 2023 08:11 IST2023-08-27T08:06:01+5:302023-08-27T08:11:09+5:30

जनता दल यूनाइटेड ने साफ किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन के मुख्य सूत्रधार नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई मोह नहीं हैं।

I.N.D.I.A: JDU said, "Nitish Kumar has no desire to become Prime Minister" | I.N.D.I.A: जदयू ने कहा, "नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है"

I.N.D.I.A: जदयू ने कहा, "नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है"

Highlightsविपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में पीएम प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों के बीच जदयू का ऐलान जदयू ने साफ किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन में पीएम पद की लालसा नहीं हैलेकिन साथ ही जदयू ने यह भी कहा कि हिंदीभाषी प्रदेशों की जनता में इच्छा है नीतीश पीएम बनें

पटना: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में प्रधानमंत्री पद के संभावित प्रत्याशी के लिए चल रही अटकलों के बीच बिहार में गठबंधन सत्ता की अगुवाई कर रही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने साफ कर दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन के मुख्य सूत्रधार नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई मोह नहीं हैं।

बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने शनिवार को पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार होगा, उन्होंने काहा कि यह पूरे गठबंधन का प्रश्न है, लेकिन जहा तक इस पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की चर्चा हो रही है तो मैं इतना साफ कर दूं कि उनकी इस पद को लेकर कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।

उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार का लक्ष्य प्रधानमंत्री बनना नहीं है बल्कि उनका और जदयू का प्राथमिक लक्ष्य साल 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार को हराकर विपक्षी गठबंधन इंडिया को जीत दिलाना है।"

जदयू नेता श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "नीतीश कुमार कबी भी खुद प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते हैं। उनका लक्ष्य है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बने और मौजूदा सत्ता की विदाई हो।"

हालांकि, इसके साथ उन्होंने यह भी कहा, "वैसे इस बात में सच्चाई है कि हिंदीभाषी प्रदेशों में जनता के बीच इस तरह की "चर्चा चल रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर और योग्य उम्मीदवार हैं।"

उन्होंने कहा, "बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों के लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि विपक्षी गठबंधन में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर, वरिष्ठ और योग्य उम्मीदवार हैं। नीतीश कुमार फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर तो अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन विपक्षी दलों के बीच में कई सारे मुद्दों पर चर्चा हो रही है।"

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "पटन और बैंगलुरु की तरह विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक अब 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है, जहां पर सारे दल मिलकर गठबंधन की नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। ''

इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबधन इंडिया की तीसरी बैठक में लगभग 26 से 27 दल भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि 31 अगस्त की शाम को मुंबई में गठबंधन की एक अनौपचारिक सभा होगी और 1 सितंबर को औपचारिक बैठक होगी। इससे पहले भी गठबंधन की दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में आयोजित की जा चुकी हैं, इसलिए मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में अगला एजेंडा तय होगा और अन्य कई चुनावी मुद्दें पर चर्चा की जाएगी।

अशोक चव्हाण ने कहा था, "हम विपक्षी गठबंधन का एक आम लोगो बनाने के बारे में सोच रहे हैं, जिसका अनावरण 31 अगस्त की बैठक में किया जा सकता है।"

इससे पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत दर्ज होने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए नाम तय किए जाएंगे।

Web Title: I.N.D.I.A: JDU said, "Nitish Kumar has no desire to become Prime Minister"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे