‘अफगानिस्तान में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है भारत'

By भाषा | Updated: August 13, 2021 23:16 IST2021-08-13T23:16:28+5:302021-08-13T23:16:28+5:30

'India is constantly monitoring the situation in Afghanistan' | ‘अफगानिस्तान में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है भारत'

‘अफगानिस्तान में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है भारत'

नयी दिल्ली, 13 अगस्त अफगानिस्तान में तेजी से बिगड़ते सुरक्षा हालात के मद्देनजर भारत वहां से अपने अधिकारियों और नागरिकों को निकालने सहित किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार है।

तालिबान ने अफगानिस्तान के कंधार और हेरात जैसे प्रांतों की राजधानियों समेत कई बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत लगातार नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर अधिकारियों और भारतीय नागरिकों को निकालने सहित किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

यह पता चला है कि मीडिया संगठनों सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया है ताकि स्थिति और बिगड़ने पर अपने कर्मचारियों को निकालने में उनकी मदद की जा सके।

अमेरिका ने काबुल में अमेरिकी दूतावास से कुछ कर्मियों को निकालने में मदद करने के लिए 3,000 सैनिकों को भेजने की योजना बनाई है। वहीं ब्रिटेन ने कहा है कि देश छोड़ने वाले ब्रिटेन के नागरिकों की मदद करने के लिए लगभग 600 सैनिकों को अल्पकालिक आधार पर तैनात किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के हालात के बारे में बताया, ‘‘हम इस संबंध में घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम बिगड़ती सुरक्षा स्थिति से चिंतित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'India is constantly monitoring the situation in Afghanistan'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे