नयी दिल्ली, 17 फरवरी भारत कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन पर बृहस्पतिवार को एक क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें नौ देशों को आमंत्रित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, मॉरीशस और सेशेल्स को भी ‘कोविड-19 प्रबंधन: अनुभव, अच्छे व्यवहार और आगे की राह’ पर बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि भारत के स्वास्थ्य सचिव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और प्रत्येक देश को स्वास्थ्य सचिव तथा कोविड-19 प्रबंधन की प्रभारी तकनीकी टीम के प्रमुख के साथ एक-एक कर बैठक करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।