भारत ने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस जाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठाया है: जयशंकर

By भाषा | Updated: August 5, 2021 23:18 IST2021-08-05T23:18:32+5:302021-08-05T23:18:32+5:30

India has taken up with China the issue of returning students to complete their studies: Jaishankar | भारत ने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस जाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठाया है: जयशंकर

भारत ने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस जाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठाया है: जयशंकर

नयी दिल्ली, पांच अगस्त विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस चीन जाने का मुद्दा चीनी अधिकारियों के समक्ष उठाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बार-बार यह सूचित किया है कि विदेशी छात्रों को अगले सेमेस्टर की पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यम से जारी रखने का सुझाव दिया जाना चाहिए।

राज्यसभा सदस्य एम वी श्रेयांश कुमार को लिखे पत्र में जयशंकर ने कहा कि मंत्रालय और बीजिंग स्थित दूतावास ने भारतीय छात्रों की वापसी का मुद्दा कई अवसरों पर संबंधित चीनी अधिकारियों के समक्ष उठाया है।

कुमार ने पिछले महीने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर चीन में पढ़ाई करनेवाले हजारों भारतीय मेडिकल छात्रों के यात्रा प्रतिबंधों के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने को लेकर चिंता जतायी थी।

जयशंकर ने 30 जुलाई को लिखे पत्र में कहा, '' चीनी पक्ष का कहना है कि कोविड महामारी के मद्देनजर प्रतिबंध लागू किए गए हैं और वैश्विक परिदृष्य के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। दुर्भाग्यवश, अब तक इस हालात में बहुत अधिक सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं, चीन के कुछ हिस्सों में संक्रमण के नए मामले बढ़ने की स्थिति में अधिकारियों ने चीन में प्रवेश को लेकर प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has taken up with China the issue of returning students to complete their studies: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे