मोदी सरकार ने रद्द किया इजराइल के साथ 50 करोड़ डॉलर का एंटी-टैंक मिसाइल सौदा

By रामदीप मिश्रा | Published: January 3, 2018 07:44 PM2018-01-03T19:44:55+5:302018-01-03T19:52:26+5:30

भारत के रक्षा मंत्रालय ने 1600 स्पाइक एंटी टैंक गाइड मिसाइलों को खरीदने के लिए जो डील की थी।

India has cancels $500 Million Deal Israeli Anti Tank Missiles | मोदी सरकार ने रद्द किया इजराइल के साथ 50 करोड़ डॉलर का एंटी-टैंक मिसाइल सौदा

Israeli Anti Tank Missiles

भारत ने इजराइल के साथ हुए एंटी टैंक गाइड मिसाइलों के सौदे को रद्द कर दिया है। यह सौदा उस समय रद्द हुआ है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से को चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। एंटी टैंक गाइड मिसाइलों के सौदे को रद्द करने की जानकारी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम के कॉन्ट्रेक्टर ने दी। 

खबरों के मुताबिक, राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम के प्रवक्ता ने बुधवार (तीन जनवरी)  को कहा कि भारत के रक्षा मंत्रालय ने 1600 स्पाइक एंटी टैंक गाइड मिसाइलों को खरीदने के लिए जो डील की थी उसे रद्द कर दिया है। दोनों देशों के बीच 50 करोड़ डॉलर का समझौता था।

मिसाइल बनाने का काम इजराइली राफेल के साथ मिलकर कल्याणी समूह ने हैदराबाद के पास बहुत पहले ही शुरू कर दिया गया था। ये विश्वस्तरीय मिसाइलें चार साल के भीतर भारत को मिलनी थी, लेकिन उसके बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के कहने पर रक्षा मंत्रालय ने सौदा रद्द कर दिया।

स्पाइक का इस्तेमाल दुनियाभर के 26 देश कर रहे हैं। भारत ने एक लंबी प्रक्रिया के बाद सभी रक्षा खरीद नियमों का पालन करते हुए इसका चयन किया था। यह सब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पहली भारत यात्रा से ठीक पहले हुआ है। वहीं, इसके अलावा दुश्मन देश पाकिस्तान के पास पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल हैं जो 3-4 किमी की दूरी पर भारतीय टैंक और बंकरों को आसानी से ध्वस्त कर सकती हैं, जबकि भारत के दो किलोमीटर की दूरी तक ही मिसाइल से दुश्मन पर हमला कर सकता है।

Web Title: India has cancels $500 Million Deal Israeli Anti Tank Missiles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे