भारत ने चाबहार बंदरगाह अधिकारियों को दो मोबाइल हार्बर क्रेन सौंपे

By भाषा | Updated: February 1, 2021 00:54 IST2021-02-01T00:54:53+5:302021-02-01T00:54:53+5:30

India handed over two mobile harbor cranes to Chabahar port authorities | भारत ने चाबहार बंदरगाह अधिकारियों को दो मोबाइल हार्बर क्रेन सौंपे

भारत ने चाबहार बंदरगाह अधिकारियों को दो मोबाइल हार्बर क्रेन सौंपे

नयी दिल्ली, 31 जनवरी भारत ने रविवार को ईरान में चाबहार बंदरगाह के अधिकारियों को औपचारिक रूप से 140 टन के दो मोबाइल हार्बर क्रेन सौंपे और दोनों देशों ने ट्रांजिट केंद्र विकसित करने में अपने समग्र सहयोग की समीक्षा की।

ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित इस बंदरगाह को व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है।

ईरान में स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान) के जेपी सिंह नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने क्रेन सौंपा।

परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन दिसंबर 2017 में किया गया था।

दोनों पक्षों ने मध्य एशिया के लिए कनेक्टिविटी के एक आधार के रूप में देखे जा रहे इस बंदरगाह को विकसित करने में समग्र सहयोग की भी समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India handed over two mobile harbor cranes to Chabahar port authorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे