लाइव न्यूज़ :

India Coronavirus Updates: देश में 41506 नए केस, 895 लोगों की मौत, जानें हर राज्य का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 11, 2021 14:32 IST

India Coronavirus Updates July 11: देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है।उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है।देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 37.21 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

India Coronavirus Updates July 11: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 41506 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,38 95,716 हुई। मरने वाले की संख्या 895 है।

देश में कोविड-19 के एक दिन में 41,506 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,37,222 हुए, वहीं 895 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,08,040 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,54,118 हुई।

कोविड-19 की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,37,222 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,54,118 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक 895 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,08,040 हो गई है।

संक्रमण के कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 915 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 18,43,500 नमूनों की जांच की गयी जिसके बाद अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 43,08,85,470 हो गयी है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है। लगातार 20वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.32 प्रतिशत रह गयी है।

पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 2,99,75,064 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 37.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

कोविड-19 से मरने वाले 895 नये मरीजों में से सर्वाधिक 494 महाराष्ट्र से और 109 केरल से हैं। देश में इस बीमारी से अब तक कुल 4,08,040 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 1,25,528 मरीज महाराष्ट्र के, कर्नाटक के 35,779, तमिलनाडु के 33,371, दिल्ली के 25,012, उत्तर प्रदेश के 22,693, पश्चिम बंगाल के 17,903 और पंजाब के 16,177 मरीज शामिल हैं। मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है।

ठाणे में कोरोना वायरस के 429 नए केस

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 5,37,358 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए तथा आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण मृतक संख्या बढ़कर 10,836 हो गई।

नगालैंड में कोविड-19 के 111 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 25,898 

नगालैंड में कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,898 हो गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 507 बनी हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि कोहिमा जिले में सबसे अधिक 51 नए मामले दर्ज किए गए। है।

असम में कोविड-19 के 2,391 नए मामले, 24 मरीजों की मौत

असम में 2,391 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,32,084 हो गयी और 24 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,812 हो गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। असम में वर्तमान में 21,202 लोगों का उपचार चल रहा है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,854 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5,04,723 हो गयी है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 94.86 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए नए मामलों में 234 गोलाघाट से, 228 कामरूप मेट्रो से, 206 जोरहाट से और 141 मामले सोनितपुर से हैं।

उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत, 100 नये मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 100 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई