भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में सर्वाधिक 3293 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2021 10:35 IST2021-04-28T10:25:11+5:302021-04-28T10:35:38+5:30

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, एक दिन में सर्वाधिक नए मामले भी पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।

India coronavirus update reports 3,60,960 new COVID19 cases 3293 deaths in 24 hrs | भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में सर्वाधिक 3293 लोगों की मौत

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में 24 घंटे में सर्वाधिक 3 लाख 60 हजार से अधिक नए मामले, 3293 लोगों की मौतदेश में पहली बार एक दिन में कोरोना से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई हैताजा अपडेट के अनुसार देश में अब तक 2 लाख 1 हजार 187 लोगों की जान जा चुकी है

भारत में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में ही देश में 3293 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो गई है। ये आधिकारिक आंकड़े हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह दी गई।  ये पहली बार है जब देश में एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब दो लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2 लाख 1 हजार 187 लोगों की जान जा चुकी है। 

भारत में कोरोना के 24 घंटे में 3 लाख 60 हजार नए मामले

वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 60 हजार 960 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गई है। इसमें 1 करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 लोग ठीक भी हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 61 हजार 162 लोग ठीक हुए हैं। इस बीच एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29 लाख 78 हजार 709 हो गई है। वहीं 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


कोरोना से महाराष्ट्र-दिल्ली में सबसे ज्यादा मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई। इसी के साथ वायरस के कारण अभी तक राज्य में 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

दूसरी ओर दिल्ली में मंगलवार देर शाम तक कोरोना से 381 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। देश की राजधानी में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 15,009 पहुंच गई है। साथ ही 24,149 नए मामले भी मिले।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत हो गई है जो सोमवार को 35.02 फीसदी थी। दिल्ली में लगातार छह दिनों से एक दिन में 300 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट हो रही हैं।  

वहीं, मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद मुंबई में मृतक की कुल संख्या 12,920 हो गई है।

Web Title: India coronavirus update reports 3,60,960 new COVID19 cases 3293 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे