भारत में कोरोना से 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 573 की मौत, संक्रमण दर बढ़ा

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2022 09:21 AM2022-01-27T09:21:46+5:302022-01-27T09:39:48+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर एक बार फिर बढ़कर 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

India coronavirus update 27 January 286384 new cases and 573 deaths in 24 hours | भारत में कोरोना से 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 573 की मौत, संक्रमण दर बढ़ा

भारत में तीसरे दिन तीन लाख से कम नए कोरोना केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के 286384 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, 573 की मौत।दैनिक संक्रमण दर भी 16.1 प्रतिशत से बढ़कर 19.5 प्रतिशत हो गया है, रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत है।देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 लाख से ऊपर है, साप्ताहित संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कल के मुकाबले मामूली वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 86 हजार 384  नए मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर भी 16.1 प्रतिशत से ऊपर 19.5 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 573 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। 

इससे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 91 हजार 700 हो गई है। राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना के देश में तीन लाख से कम नए केस सामने आए हैं। 

कोरोना से तीन लाख से अधिक मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 306357 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 76 लाख 77 हजार 328 हो गई है। एक्टिव केस भी देश में पिछले 24 घंटे में कम हुए हैं।  

सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में 20546 की कमी आई है और अब देश में कुल एक्टिव मरीज 2202472 हैं। इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन की 163 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। कल 22 लाख 35 हजार 267 डोज लगाए गए। साथ ही 14 लाख 62 हजार 261 कोरोना सैंपल के टेस्ट भी बुधवार को किए गए। 

भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना से ठीक होने की दर 93.33 प्रतिशत है जबकि साप्ताहित संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है। मौजूदा समय में भारत की व्यस्क आबादी के 72 प्रतिशत को कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 15 से 18 साल के बच्चों में करीब 52 प्रतिशत को वैक्सीन की एक डोज लगाई गई है।

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 35,756 नए मामले सामने आए। वहीं, 79 और लोगों की मौत हुई। दिल्ली में बुधवार को 7498 केस मिले जो कल के 6028 केस से कुछ अधिक है। दिल्ली में 29 और लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 48,905 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई।

Web Title: India coronavirus update 27 January 286384 new cases and 573 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे