भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकी हमले की निंदा की

By भाषा | Updated: November 4, 2020 00:11 IST2020-11-04T00:11:17+5:302020-11-04T00:11:17+5:30

India condemns terrorist attack on Kabul University campus | भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकी हमले की निंदा की

भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकी हमले की निंदा की

नयी दिल्ली, तीन नवंबर भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘अमानवीय कृत्य’ याद दिलाता है कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत इस बर्बर हमले में अपने बेटे-बेटियों को खोने वाले लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।

काबुल विश्वविद्यालय में बंदूकधारियों के एक समूह द्वारा सोमवार को हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी ।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत काबुल विश्वविद्यालय में कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। भारत इस बर्बर हमले में अपने बेटे-बेटियों को खोने वाले लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। पिछले 19 साल में अफगानिस्तान में शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण काम हुए हैं और इसकी रक्षा होनी चाहिए।

Web Title: India condemns terrorist attack on Kabul University campus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे