भारत, ब्रिटेन के बीच प्रथम समुद्री वार्ता का आयोजन, हिंद-प्रशांत में सहयोग पर चर्चा

By भाषा | Updated: October 18, 2021 22:22 IST2021-10-18T22:22:57+5:302021-10-18T22:22:57+5:30

India, Britain held the first maritime dialogue, discussions on cooperation in the Indo-Pacific | भारत, ब्रिटेन के बीच प्रथम समुद्री वार्ता का आयोजन, हिंद-प्रशांत में सहयोग पर चर्चा

भारत, ब्रिटेन के बीच प्रथम समुद्री वार्ता का आयोजन, हिंद-प्रशांत में सहयोग पर चर्चा

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर भारत और ब्रिटेन के बीच सोमवार को पहले समुद्री वार्ता का आयोजन डिजिटल प्रारूप में हुआ जिस दौरान हिंद-प्रशांत एवं समुद्री क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी।

एमईए ने बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच पहले समुद्री वार्ता का आयोजन भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030 के अनुसार हुआ जिस पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मई 2021 में आयोजित डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान सहमति बनी थी।

बयान में बताया गया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बैठक का प्रतिनिधित्व किया जिस दौरान समुद्री क्षेत्र, हिंद-प्रशांत और बहुस्तरीय सहयोग को लेकर वार्ता हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच इस वर्ष की शुरुआत में वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों पक्षों ने खुले, स्वतंत्र, समग्र एवं नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर अपनी सहमति जताई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Britain held the first maritime dialogue, discussions on cooperation in the Indo-Pacific

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे