भारत बायोटेक के नाक से दिये जाने वाले कोविड-19 टीके का पहले चरण का परीक्षण अगले महीने

By भाषा | Updated: December 8, 2020 23:20 IST2020-12-08T23:20:04+5:302020-12-08T23:20:04+5:30

India Biotech Phase I trial of nasal Kovid-19 vaccine next month | भारत बायोटेक के नाक से दिये जाने वाले कोविड-19 टीके का पहले चरण का परीक्षण अगले महीने

भारत बायोटेक के नाक से दिये जाने वाले कोविड-19 टीके का पहले चरण का परीक्षण अगले महीने

हैदराबाद, आठ दिसंबर भारत बायोटेक नाक के माध्यम से दिया जाने वाला कोविड-19 रोधी टीका विकसित कर रही है जिसका पहले चरण का परीक्षण अगले महीने शुरू हो सकता है। टीका निर्माता कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने तीन दिवसीय टाई ग्लोबल समिट (टीजीएस) के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि भारत बायोटेक कोवैक्सीन समेत अन्य टीकों के उत्पादन के लिए दो और इकाइयां लगा रही है।

उन्होंने बेंगलुरू की कंपनी बायकोन लिमिटेड की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ के साथ एक संवाद सत्र में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीके के परीक्षण का पहला चरण (अगले महीने) शुरू होगा क्योंकि यह एक बार में दिया जाने वाला टीका होगा। क्लिनिकल ट्रायल की प्रक्रिया भी अपेक्षाकृत तेज होगी।’’

एल्ला ने कहा कि कोविड-19 के आने वाले टीकों की इंजेक्शन के जरिये दो खुराक देने की जरूरत होगी और भारत जैसे देश में 2.6 अरब सिरिंज तथा सुइयों की जरूरत होगी जिससे प्रदूषण में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने कई चीजों को ध्यान में रखते हुए एक नये ‘चिंप-एडिनोवायरस’ टीके के लिए सेंट लुईस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल के साथ करार किया है जो कोविड-19 के लिए नाक के माध्यम से एक खुराक में दिया जा सकने वाला टीका होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Biotech Phase I trial of nasal Kovid-19 vaccine next month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे