नफरत और अश्लीलता परोसने वाली 500 वेबसाइट पर भारत में लगा ताला, कई और के खिलाफ एक्शन की तैयारी

By नितिन अग्रवाल | Published: August 11, 2020 07:28 AM2020-08-11T07:28:07+5:302020-08-11T09:04:56+5:30

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल अभी और कई वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में लगी हुई है. सूत्रों के अनुसार इनमें कई सोशल मीडिया पोस्ट के यूआरएल भी शामिल हैं.

India 500 websites serving hate and pornography banned in India by delhi police | नफरत और अश्लीलता परोसने वाली 500 वेबसाइट पर भारत में लगा ताला, कई और के खिलाफ एक्शन की तैयारी

नफरत और अश्लीलता परोसने वाली 500 वेबसाइट पर भारत में लगा ताला, कई और के खिलाफ एक्शन की तैयारी

Highlightsअश्लीलता और नफरत परोसने वाली लगभग 500 वैबसाइट्स पर एक्शन, किया गया बैनइन मामलों में करीब 50 आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई, कई वेबसाइट दूसरे देशों से होते थे ऑपरेट

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने अश्लीलता और नफरत परोसने वाली लगभग 500 वैबसाइट्स को बंद करा दिया है. गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम प्रीवेंशन अगेंस्ट वूमन एंड चिल्ड्रन (सीसीपीडब्लूसी) और साइबर सेल को मिली शिकायतों के आधार पर करवाई करते हुए पिछले 18 महीनों में लगभग 50 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया दिया गया है.

गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली दिल्ली पुलिस साइबर सेल के सूत्रों के अनुसार अभी और कई वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इनमें कई सोशल मीडिया पोस्ट के यूआरएल भी शामिल हैं. इन्हें अन्य देशों के प्रतिबंधित संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है.

ये प्रतिबंधित संगठन स्थानीय स्लीपर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर हजारों की तादाद में ऐसे अकाउंट बना चुके हैं, जिनके जरिये आपत्तिजनक, राष्ट्रविरोधी और समाज में विद्वेष को बढ़ावा देने वाली सामग्री परोसी जाती है. साइबर सेल की ओर से ऐसे एकाउंट की पहचान कर उन्हें बंद कराने की कार्रवाई की जा रही है.

साइबर सेल के डीसीपी अनेश रॉय के अनुसार आपत्तिजनक सोशल नेटवर्किंग साइट्स बंद कराने के लिए कुछ दिनों के अंतराल पर संबंधित सोशल नेटवर्क के संचालकों के साथ मिलकर कार्रवाई की जाती है. यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और इसके लिए साइबर सेल को हमेशा सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखनी होती है.

पिछले 18 महीनों के दौरान इस तरह के 500 से अधिक यूआरएल बैन कराए गए हैं. इससे संबंधित लगभग 50 आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है. हालांकि इन मामलों आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी तरह शिकायतकर्ता पर निर्भर करती है.

English summary :
Cyber Cell of Delhi Police has banned around 500 websites serving pornography and hate. On the basis of complaints received by the Home Ministry's Cybercrime Prevention Against Women and Children (CCPWC) and cyber cell.


Web Title: India 500 websites serving hate and pornography banned in India by delhi police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे