स्वतंत्रता दिवसः पीएम मोदी ने छठी बार तिरंगा फहराया, 95 मिनट भाषण, 47 बार नागरिक और 24 बार पानी का इस्तेमाल किया 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2019 08:12 PM2019-08-15T20:12:29+5:302019-08-15T20:15:53+5:30

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार छठी बार दिए गए उनके भाषण की अवधि 95 मिनट थी। सार्वजनिक पटल पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने सबसे लंबा भाषण 2016 में दिया था जब वह करीब 96 मिनट बोले थे।

Independence Day: PM Modi unfurls the tricolor for the sixth time, 95 minutes speech, 47 times citizens and 24 times water use | स्वतंत्रता दिवसः पीएम मोदी ने छठी बार तिरंगा फहराया, 95 मिनट भाषण, 47 बार नागरिक और 24 बार पानी का इस्तेमाल किया 

मोदी के दूसरे कार्यकाल में गुरुवार को उनका पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण (कुल छठा) हुआ।

Highlightsपिछले साल उन्होंने 80 मिनट तक भाषण दिया था। वहीं 2017 में उनके भाषण की अवधि 56 मिनट रही और 2015 में 86 मिनट।प्रधानमंत्री के तौर पर 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अपने पहले भाषण में मोदी ने करीब 65 मिनट तक बोला था। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दिया गया भाषण अब तक के सबसे लंबे भाषणों में से एक था।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार छठी बार दिए गए उनके भाषण की अवधि 95 मिनट थी। सार्वजनिक पटल पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने सबसे लंबा भाषण 2016 में दिया था, जब वह करीब 96 मिनट बोले थे।

पिछले साल उन्होंने 80 मिनट तक भाषण दिया था। वहीं 2017 में उनके भाषण की अवधि 56 मिनट रही और 2015 में 86 मिनट। प्रधानमंत्री के तौर पर 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अपने पहले भाषण में मोदी ने करीब 65 मिनट तक बोला था। 

मोदी के दूसरे कार्यकाल में गुरुवार को उनका पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण (कुल छठा) हुआ। इस भाषण में उन्होंने सबसे ज्यादा 'नागरिक' शब्द का 47 बार इस्तेमाल किया. इसके बाद 'स्वतंत्रता' (30), 'पानी' (24), 'गरीब' (17), 'आतंकवाद' (16), 'अर्थव्यवस्था' (15) 'अनुच्छेद 370' (14) और 'पर्यटन' (13) का जिक्र आया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के पांच स्वतंत्रता दिवस भाषणों में 'गरीब' शब्द का इस्तेमाल सबसे अधिक किया। पहले कार्यकाल में मोदी के सभी स्वतंत्रता दिवस भाषणों में 'गरीब' शब्द का इस्तेमाल 110 बार हुआ। पहले कार्यकाल के मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषणों में 'गरीब' के बाद  किसान (67), आजादी (60), 'विकास' (51), 'युवा' (45), 'गांव' (39) 'महिला' (31) और 'भ्रष्टाचार' (28) का उल्लेख हुआ।

Web Title: Independence Day: PM Modi unfurls the tricolor for the sixth time, 95 minutes speech, 47 times citizens and 24 times water use

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे