स्वतंत्रता दिवस: महाराष्ट्र पुलिस के 67 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक

By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:06 IST2021-08-14T20:06:43+5:302021-08-14T20:06:43+5:30

Independence Day: Gallantry and service medals to 67 personnel of Maharashtra Police | स्वतंत्रता दिवस: महाराष्ट्र पुलिस के 67 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक

स्वतंत्रता दिवस: महाराष्ट्र पुलिस के 67 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक

मुंबई, 14 अगस्त महाराष्ट्र पुलिस के कम से कम 67 कर्मियों कों 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गृह मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार, महाराष्ट्र के 25 पुलिस कर्मियों को वीरता का प्रदर्शन करने के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) दिया गया।

गढ़चिरौली के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरि बालाजी एन और सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र तिवारी को दूसरी बार वीरता पदक से सम्मानित किया गया। बालाजी अभी अमरावती के पुलिस अधीक्षक हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य खुफिया विभाग के आयुक्त (एसआईडी) आशुतोष दुम्ब्रे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी सुप्रिया पाटिल यादव को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया, जबकि 39 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा एसआरपीएफ के कमांडेंट मधुकर सतपुते, डीसीपी (एमटी विभाग) शेखर कुरहाड़े, एसीपी सुरेंद्र देशमुख और ज्योत्सना रसम समेत अन्य सम्मानित कर्मियों में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Independence Day: Gallantry and service medals to 67 personnel of Maharashtra Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे