स्वतंत्रता दिवस समारोह : मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:07 IST2021-08-14T19:07:38+5:302021-08-14T19:07:38+5:30

Independence Day celebrations: Security tightened in Mumbai | स्वतंत्रता दिवस समारोह : मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

स्वतंत्रता दिवस समारोह : मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

मुंबई, 14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और रविवार को होने वाले समारोह को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस थानों और अन्य इकाइयों सहित पूरे महानगरीय सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मंत्रालय, राज्य के सचिवालय जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर, जहां ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की टीमों के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि सुरक्षाबलों की विशेष इकाइयां सुरक्षा संबंधी अन्य उपायों के तहत लोगों की तलाशी ले रही हैं।

सभी पुलिस थानों को गश्त बढ़ाने के अलावा संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय रहने को कहा गया है।

अधिकारियों के मुताबिक मायानगरी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की विशेष शाखा, अपराध शाखा, संरक्षण एवं सुरक्षा शाखा समेत सभी दलों को तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Independence Day celebrations: Security tightened in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे