लाइव न्यूज़ :

जम्मू में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:05 IST

Open in App

जम्मू, 15 अगस्त जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार राजीव राय भटनागर द्वारा यहां एम. ए. स्टेडियम में तिरंगा फहराने के साथ ही जम्मू में कड़ी सुरक्षा के बीच 75वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

भटनागर ने परेड का भी निरीक्षण किया और बीएसएफ, सीआरपीएफ, जेकेएपी, वन सुरक्षा बल और आईआरपी की टुकड़ियों से सलामी ली।

उपराज्यपाल के सलाहकार ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इसके लिए संघर्ष के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन हमारे महान राष्ट्र की विविधता में एकता का प्रतीक है। यह हमें हमारी मातृभूमि की गरिमा और स्वतंत्रता के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए अनगिनत बलिदानों की याद दिलाता है।’’

भटनागर ने आजादी के बाद देश के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला और कहा, ‘‘हम उन बहादुर सैनिकों को नहीं भूल सकते जिन्होंने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन हमें उन्हें श्रद्धांजलि देने और इस महान राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को याद करने का अवसर भी प्रदान करता है।’’

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक मजबूत बुनियादी ढांचा आधार बनाने के लिए प्रशासन द्वारा शुरू की गई प्रमुख योजनाओं और कई विकास परियोजनाओं को भी सूचीबद्ध किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन जम्मू-कश्मीर को विकास और समृद्धि के गौरवशाली रास्ते पर ले जाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन जम्मू-कश्मीर में एक समग्र बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के पहले और दूसरे चरण के तहत 3,467 और 18,910 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई और 119 गांवों को जोड़ने वाली 3,167 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया।

भटनागर ने यह भी कहा कि 45 से अधिक आयु वर्ग में 100 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कवरेज हासिल किया गया है, जबकि 18-44 आयु वर्ग में 37 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया गया है।

सरकार की व्यक्तिगत लाभार्थी उन्मुख योजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए भटनागर ने कहा कि 5 लाख रुपये का कवर प्रदान करने वाली सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना पीएमजेएवाई-सेहत के तहत 49 लाख से अधिक लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है, जिनमें से 45.48 लाख को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 10 लाख किसानों को ऋण प्रदान किया गया है और 600 करोड़ रुपये सीधे किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को हस्तांतरित किए गए हैं।

जम्मू को एक स्वतंत्र पर्यटन स्थल बनाने के प्रशासन के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजना के उद्घाटन और नए संभावित स्थानों की पहचान ने जम्मू के पर्यटकों के आकर्षण में नए आयाम जोड़े हैं।

मार्च पास्ट श्रेणी में बीएसएफ को पहला जबकि सीआरपीएफ और एसएसबी को इसी श्रेणी में दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारत अधिक खबरें

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतलोहा नगर परिषद चुनावः गजानन सूर्यवंशी, पत्नी गोदावरी, भाई सचिन, भाभी सुप्रिया, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे की हार, भाजपा को झटका