येदियुरप्पा के करीबी के परिसरों समेत 50 जगहों पर आयकर अधिकारियों की छापेमारी

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:08 IST2021-10-07T21:08:04+5:302021-10-07T21:08:04+5:30

Income Tax officials raid 50 places including premises of Yeddyurappa's close | येदियुरप्पा के करीबी के परिसरों समेत 50 जगहों पर आयकर अधिकारियों की छापेमारी

येदियुरप्पा के करीबी के परिसरों समेत 50 जगहों पर आयकर अधिकारियों की छापेमारी

बेंगलुरु, सात अक्टूबर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के करीबी उमेश के परिसरों समेत 50 स्थानों पर बृहस्पतिवार को आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की।

सूत्रों ने कहा कि आयकर अधिकारियों ने कर्नाटक में 50 से अधिक स्थानों पर समन्वित छापेमारी की है।

येदियुरप्पा ने पुष्टि की कि उनके सहयोगी उमेश के परिसर में छापेमारी की गई है।

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ''उमेश के आवास पर छापेमारी हुई है। वह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ नहीं बल्कि मेरे साथ काम कर रहे थे। कल सुबह सच्चाई सामने आएगी और मैं प्रतिक्रिया दूंगा।''

उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारी गलत काम करने वाले व्यक्ति को कभी नहीं बख्शते।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''उन्होंने कभी किसी को नहीं बख्शा। उन्होंने कानून के अनुसार कार्रवाई की है।''

छापेमारी का कारण पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और वह केवल वही जानते हैं जो मीडिया में रिपोर्ट किया गया है।

येदियुरप्पा के मुताबिक, आईटी अधिकारियों ने उमेश को शुक्रवार सुबह 11 बजे तलब किया है, जिसके बाद वह छापेमारी के पीछे की वजह जान पाएंगे।

आयकर विभाग की इस कार्रवाई को उपचुनाव से पहले राजनीति से जोड़े जाने पर येदियुरप्पा ने कहा, ''मैं छापे को राजनीति से जोड़ना नहीं चाहता। आईटी छापे राजनीति से अलग हैं। आयकर छापेमारी सामान्य रूप से होती रहती है। अनावश्यक रूप से कारण खोजने की आवश्यकता नहीं है।''

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, समन्वित छापेमारी का मुख्य लक्ष्य सिंचाई विभाग के ठेकेदार थे। आयकर अधिकारियों ने कुछ चार्टर्ड एकाउंटेंट के आवासों और कार्यालयों पर भी छापेमारी की।

सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरू, बगलकोट, बेलगावी, विजयपुरा और दावणगेरे में 50 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax officials raid 50 places including premises of Yeddyurappa's close

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे