निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास, कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी
By भाषा | Updated: February 25, 2021 17:41 IST2021-02-25T17:41:04+5:302021-02-25T17:41:04+5:30

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास, कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी
चंडीगढ़, 25 फरवरी हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास और कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि हिसार जिले में उनके रिश्तेदारों से जुड़े एक आवासीय भवन पर और गुड़गांव में उनके एक घर पर भी छापेमारी की गई।
कुंडू ने पिछले साल राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और वह विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं। वह नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के मुखर समर्थक हैं।
हरियाणा पुलिस ने ठगी के एक मामले में अक्टूबर 2020 में उन पर एवं तीन अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि गुड़गांव के लोगों की शिकायत के आधार पर यहां उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
विधायक ने प्राथमिकी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि ‘‘राजनीतिक कारणों’’ से ऐसा किया गया है और वह विभिन्न मुद्दों पर हरियाणा में भाजपा नीत सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।
राज्य पुलिस ने जनवरी 2020 में कुंडू एवं उनके भाई शिवराज के खिलाफ रोहतक के एक निवासी के साथ ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
कुंडू ने आरोप लगाए थे कि राजनीतिक बदले की भावना से एक भाजपा नेता ओर राज्य के एक पूर्व मंत्री के इशारे पर उन्हें फंसाया जा रहा है।
कूंडा अपने भाई के साथ निर्माण कंपनी का संचालन करते हैं। उनसे फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया,लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।