Faridabad News: कांग्रेस के पूर्व MLA ललित नागर के परिसर पर ED और आयकर टीम का छापा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2020 12:56 PM2020-03-04T12:56:04+5:302020-03-04T14:51:54+5:30

पैतृक गांव भुआ पुर और सेक्टर 17 स्थित उनके निवास के अलावा कई समर्थकों के यहां एक साथ छापेमारी की गई है। सुबह से ही लगातार इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

Income-Tax Department is conducting a search at the premises of former Congress MLA Lalit Nagar in Faridabad and Gurgaon | Faridabad News: कांग्रेस के पूर्व MLA ललित नागर के परिसर पर ED और आयकर टीम का छापा

ललित नागर का आरोप है कि पहले भी दो बार उनके यहां छापेमारी हो चुकी है।

Highlightsइनकम टैक्स ने ललित नागर को नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने की वजह से ये छापेमारी की गई।ललित नागर और उनका परिवार घर के अंदर ही है और सभी के फोन टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में ईडी और आयकर विभाग ने कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के फरीदाबाद और गुड़गांव के परिसरों में तलाशी ली। इसके साथ ही ईडी ने उनके समर्थकों के आवास की भी तलाशी ली। ललित नागर तिगांव से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। 

आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के हरियाणा स्थित कई परिसरों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद और गुड़गांव में नागर और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर छापे मारे।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई विभाग द्वारा कर चोरी के संबंध में की जा रही जांच को लेकर की गई है। पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय ने भी नागर के परिसरों पर छापे मारे थे क्योंकि केंद्रीय एजेंसी राजस्थान के बीकानेर में कथित अवैध भूमि सौदों से संबंधित धनशोधन के एक मामले में उनके भाई महेश की जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय वाले मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का भी नाम शामिल है। ईडी ने इस संबंध में वाड्रा से पूछताछ की थी।

पैतृक गांव भुआ पुर और सेक्टर 17 स्थित उनके निवास के अलावा कई समर्थकों के यहां एक साथ छापेमारी की गई है। सुबह से ही लगातार इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने ललित नागर को नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने की वजह से ये छापेमारी की गई।

ललित नागर और उनका परिवार घर के अंदर ही है और सभी के फोन टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। ललित नागर का कहना है कि पहले भी दो बार इस तरह की छापेमारी की जा चुकी है और आयकर विभाग की टीम केवल परेशान करने के लिए पहुंची है। ललित नागर का आरोप है कि पहले भी दो बार उनके यहां छापेमारी हो चुकी है। उनका ये भी आरोप है कि आयकर विभाग की टीम केवल परेशान करने के लिए पहुंची है।

Web Title: Income-Tax Department is conducting a search at the premises of former Congress MLA Lalit Nagar in Faridabad and Gurgaon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे