हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन

By भाषा | Updated: March 31, 2021 19:42 IST2021-03-31T19:42:04+5:302021-03-31T19:42:04+5:30

Inauguration of underground cable project in Kumbh Mela area in Haridwar | हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन

हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन

हरिद्वार, 31 मार्च केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हरिद्वार में कुंभ मेला परियोजना क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन किया।

हरिद्वार कुंभ मेला औपचारिक रूप से बृहस्पतिवार को शुरू हो रहा है। परियोजना का क्रियान्वयन, उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) के तहत किया जा रहा है।

विद्युत वित्त निगम, इस परियोजना की नोडल एजेंसी है, जिसने इसके लिए 381.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी और हवा चलने तथा बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति में होने वाली बाधा खत्म हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inauguration of underground cable project in Kumbh Mela area in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे