उत्तर प्रदेश में 27 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:33 IST2021-03-06T23:33:06+5:302021-03-06T23:33:06+5:30

Inauguration and foundation stone of 27 power substations in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में 27 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास

उत्तर प्रदेश में 27 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास

लखनऊ, छह मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्‍तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के 27 पारेषण उपकेन्द्रों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से लोकार्पण व शिलान्यास किया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

इन पर कुल 1,920 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

लोकार्पित किये गये पारेषण उपकेन्द्रों में 220 केवी (किलोवाट) क्षमता के दो तथा 132 केवी क्षमता के नौ उपकेन्द्र शामिल हैं।

शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार लोकार्पण किये गये उपकेन्द्र बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, मिर्जापुर, लखनऊ, वाराणसी, फतेहपुर तथा गोंडा जिलों में स्थापित किये गये हैं, जिनके निर्माण की कुल लागत 571.57 करोड़ रुपये है।

बयान के अनुसार जिन उपकेन्द्रों का शिलान्यास किया गया, उनमें 220 केवी क्षमता के 10 तथा 132 केवी क्षमता के छह पारेषण उपकेन्द्र शामिल हैं। ये उपकेन्द्र लखनऊ, झांसी, फर्रुखाबाद, आगरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, महराजगंज, भदोही, फिरोजाबाद, बस्ती, बांदा, बागपत तथा कुशीनगर जिलों में निर्मित किये जाएंगे। इन पर कुल लागत 1347.91 करोड़ रुपये आएगी।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और राज्य सरकार की इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है कि पिछले चार वर्ष के दौरान प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने बेहतर कार्य संस्कृति को अपनाकर लोगों को निर्बाध बिजली देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख 21 हजार से अधिक ग्रामों एवं बस्तियों का विद्युतीकरण का कार्य किया गया है और एक करोड़ 38 लाख परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inauguration and foundation stone of 27 power substations in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे