पुणे (महाराष्ट्र), आठ मार्च प्रेम संबंध के लिए एक व्यक्ति ने जब ट्विटर के जरिए पुणे के पुलिस आयुक्त से ‘कुछ करने’ के अुनरोध किया, तब शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया कि ‘नहीं का मतलब नहीं’ होता है।
पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ‘लेट अस टॉक’ पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल ले रहे थे। इसी बीच, इस व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी।
इस पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते। न ही आप उसकी इच्छा के विरूद्ध कुछ करें। यदि किसी दिन वह वह राजी हो जाती है, तो हमारी शुभकामनाएं हैं। नहीं का मतलब नहीं होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।