नयी दिल्ली, चार अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना के तहत दूसरे राज्यों के 1.43 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों ने पिछले तीन महीने में दिल्ली उचित मूल्य की दुकान से राशन लिया है । प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने इसकी जानकारी दी ।
आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने इस साल जुलाई में ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना को लागू किया है।
दिल्ली में 17.77 लाख राशन कार्ड धारक हैं और करीब 72.78 लाख लाभार्थी हैं । राष्ट्रीय राजधानी में 2000 से अधिक उचित मूल्य की दुकान हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जुलाई से सितंबर के बीच दूसरे राज्यों के कुल 1,43,377 लाख लोगों ने अनाज लिया है।
आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में 16,150 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया था जबकि अगस्त में यह आंकड़ा बढ़ कर 40,797 हो गया था । सितंबर में दिल्ली में 86,430 लोगों ने उचित मूल्य की दुकान से राशन लिया ।
हुसैन ने पीटीआई भाषा को बाताया, ‘‘तीन महीने में एक लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने राजधानी में ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना के तहत मुफ्त में राशन लिया । यह दिखाता है कि इस श्रेणी में दिल्ली शीर्ष पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोग अब भी इससे अनजान हैं । इसलिये हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना के तहत और लोग राशन लेंगे । हम लोग इस बारे में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।