पिछले एक महीने में रेलवे ने 15 राज्यों के 39 शहरों में 19,408 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 20:22 IST2021-05-28T20:22:38+5:302021-05-28T20:22:38+5:30

In the last one month, Railways transported over 19,408 tonnes of oxygen to 39 cities in 15 states | पिछले एक महीने में रेलवे ने 15 राज्यों के 39 शहरों में 19,408 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाया

पिछले एक महीने में रेलवे ने 15 राज्यों के 39 शहरों में 19,408 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाया

नयी दिल्ली, 28 मई रेलवे ने पिछले महीने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान 15 राज्यों के 39 शहरों में 1162 से अधिक टैंकरों के माध्यम से 19408 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की । रेलवे ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

रेलवे ने बताया कि अब तक 289 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन ने अपनी यात्रा पूरी की है, जबकि 11 और ट्रेनें 50 टैंकरों में 865 टन जीवन रक्षक गैस लेकर यात्रा पर हैं ।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 24 अप्रैल को आपूर्ति शुरू की और महाराष्ट्र को 126 टन ऑक्सीजन मिला । दक्षिण के राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल है, जहां प्रत्येक राज्य को एक-एक हजार टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति रेलवे ने की ।

ये ट्रेनें जिन 15 राज्यों में पहुंचीं, उनमें उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड एवं असम शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the last one month, Railways transported over 19,408 tonnes of oxygen to 39 cities in 15 states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे