महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: NCP ने कांग्रेस से मांगी बराबर सीटें, कहा-परिस्थितियां बदल गई हैं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 18, 2019 08:01 AM2019-07-18T08:01:34+5:302019-07-18T08:15:18+5:30

हमने पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें बराबर सीटें मिलनीं चाहिए. मंगलवार को राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर चर्चा हुई. साथ ही बैठक में ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए.

In the assembly elections, NCP sought equal seats from Congress. Said-circumstances have changed | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: NCP ने कांग्रेस से मांगी बराबर सीटें, कहा-परिस्थितियां बदल गई हैं

2014 विधानसभा में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.

Highlightsराकांपा को चार और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है.2004 में की थी मुख्यमंत्री पद की मांग कांग्रेस और राकांपा 1999 से गठबंधन में हैं.

राकांपा महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस से बराबर सीटें चाहती है. सीटों के बंटवारे को लेकर मंगलवार को दोनों पार्टियों के बीच मुंबई में बैठक हुई. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. बैठक के बाद राकांपा के एक नेता ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं.

हमने पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें बराबर सीटें मिलनीं चाहिए. मंगलवार को राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर चर्चा हुई. साथ ही बैठक में ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए.

पिछले दो चुनाव में राकांपा को ज्यादा सीटें इस आम चुनाव में कांग्रेस 25, राकांपा 20 और अन्य सहयोगी 3 सीटों पर चुनाव लड़े थे. राकांपा को चार और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. दोनों दलों ने 2014 लोकसभा चुनाव में भी साथ लड़ा थी, तब राकांपा को 4 और कांग्रेस को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.

2004 में की थी मुख्यमंत्री पद की मांग कांग्रेस और राकांपा 1999 से गठबंधन में हैं. 2014 विधानसभा में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 2004 विधानसभा चुनाव में राकांपा को ज्यादा सीटें मिली थीं, बाद में पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की भी मांग की थी. 

Web Title: In the assembly elections, NCP sought equal seats from Congress. Said-circumstances have changed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे