बिहार के रोहतास जिले में खेत में लगी आग से 17 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2022 05:18 PM2022-04-05T17:18:38+5:302022-04-05T17:26:23+5:30

बताया जाता है कि गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना पर दलकल लेकर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से 17 बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

In Rohtas district of Bihar, the standing wheat crop in 17 bighas was destroyed due to fire in the field | बिहार के रोहतास जिले में खेत में लगी आग से 17 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

बिहार के रोहतास जिले में खेत में लगी आग से 17 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

Highlightsदमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू17 बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक, किया जा रहा है क्षति का आंकलन

पटना: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में रोहतास जिले के सदर प्रखंड के आकासी गांव में आज सुबह लगभग 17 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सुबह-सुबह गेहूं की फसल में लगी आग की भयावह लपटें देखकर गांव में हल्ला मच गया। ग्रामीण भागते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।

बताया जाता है कि गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना पर दलकल लेकर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से 17 बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि सूचना पर दमकल को मौके पर भेजी गई है। 

उन्होंने बताया कि तेतरी गांव में भी आग लगने की सूचना मिल रही है। दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया है। दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बूझाने में कामयाबी पाई। इस दौरान हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Web Title: In Rohtas district of Bihar, the standing wheat crop in 17 bighas was destroyed due to fire in the field

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे